शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य के आसपास इको-सेंसिटिव जोन घोषित, 43 गांव आएंगे दायरे में
शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य के आसपास इको-सेंसिटिव जोन घोषित, 43 गांव आएंगे दायरे में

शिकारी देवी वन्यजीव अभयारण्य में 1,800 से 3,400 मीटर की ऊंचाई तक विविध वन और आवास हैं और यह हिमालय में स्थित है।
ईएसजेड में 43 गांव शामिल हैं, जहां मानवीय गतिविधियां सीमित होंगी और जैविक खेती जैसी टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा दिया जाएगा।
ईएसजेड में वाणिज्यिक खनन, जलविद्युत परियोजनाओं और वनों की कटाई पर प्रतिबंध हैं, जबकि टिकाऊ प्रथाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।
शिकारी वन्यजीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शिकारी देवी मंदिर में स्थित है। इसकी स्थापना 1974 में हुई थी.