History Today : 20 April

Important events of 20 April

20 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 20 अप्रैल 1653 – ओलिवर क्रॉमवेल ने इंग्लैंड की रंप संसद को भंग कर दिया।
  • 20 अप्रैल 1770 – ब्रिटिश खोजकर्ता कैप्टन जेम्स कुक ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर पहुंचे और उसे ब्रिटेन के लिए दावा किया।
  • 20 अप्रैल 1889 – एडॉल्फ हिटलर का जन्म ऑस्ट्रिया में हुआ।
  • 20 अप्रैल 1912 – ब्रैम स्टोकर, ड्रैकुला उपन्यास के लेखक का निधन हुआ।
  • 20 अप्रैल 1914 – लुधविग प्रांत (जर्मनी) में कोयले की खान में विस्फोट से 40 लोगों की मौत हुई।
  • 20 अप्रैल 1972 – अपोलो-16 यान के अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा की सतह पर उतरे।
  • 20 अप्रैल 1999 – कोलंबाइन हाई स्कूल (अमेरिका) में दो छात्रों द्वारा गोलीबारी, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए।
  • 20 अप्रैल 2008 – पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक क़ादिर ख़ान ने अपने सभी परमाणु नेटवर्क को खत्म करने की घोषणा की।
  • 20 अप्रैल 2010 – गृह मंत्रालय ने भारत में पासपोर्ट सेवा परियोजना (PSP) की शुरुआत की।
Latest Current Affairs 2025 Online Exam Quiz for One day Exam Online Typing Test CCC Online Test , CCC MCQ Python Programming Tutorials Best Computer Training Institute in Prayagraj (Allahabad) O Level NIELIT Study material and Quiz career counselling in allahabad Website development Company in Allahabad