बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिला एनआरआई के लिए ‘बॉब ग्लोबल महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ लॉन्च किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिला एनआरआई के लिए ‘बॉब ग्लोबल महिला एनआरई और एनआरओ बचत खाता’ लॉन्च किया।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 'ऑटो स्वीप' सुविधा से लैस 'बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ सेविंग्स अकाउंट' शुरू करने की घोषणा की है। इससे ग्राहकों को किफायती दरों पर होम लोन और व्हीकल लोन प्राप्त करते हुए अधिक ब्याज कमाने का मौका मिलेगा। महिला खाताधारकों के लिए इस तरह का खाता लाने वाला BOB पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। इस खाते में लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी कम होगी।