कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने भारत की पहली उद्योग-आधारित डिजिटल डिटॉक्स पहल “बियॉन्ड स्क्रीन्स” का शुभारंभ किया।
कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने भारत की पहली उद्योग-आधारित डिजिटल डिटॉक्स पहल “बियॉन्ड स्क्रीन्स” का शुभारंभ किया।

भारत की पहली डिजिटल डिटॉक्स पहल - कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियांक खड़गे ने जिम्मेदार गेमिंग और डिजिटल उपभोग को बढ़ावा देने के लिए ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) के सहयोग से भारत की पहली उद्योग-आधारित डिजिटल डिटॉक्स पहल "बियॉन्ड स्क्रीन" लॉन्च की। GAFX 2025 में घोषित इस पहल में एक समर्पित डिजिटल डिटॉक्स सेंटर और वेबसाइट शामिल है, जिसका उद्देश्य संतुलित प्रौद्योगिकी उपयोग को प्रोत्साहित करना और डिजिटल लत को कम करना है।